कृषि मंत्री गणेश जोशी ने टिहरी जिले के नैनबाग में विकसित कृषि संकल्प अभियान का किया शुभारंभ।

0
IMG-20250531-WA0096
Spread the love

टिहरी/ नैनीबाग, 31 मई 2025 । प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिन दिवसीय जनपद टिहरी और उत्तरकाशी के भ्रमण के दौरान आज टिहरी जिले के नैनबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ किया। रिबन काटकर शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज में कृषि मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत भी किया।

शुभारंभ से पहले मंत्री जोशी ने नैनबाग के संस्थापक स्व. सरदार सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में बांज का पौधा रोपा। उन्होंने कृषि यंत्रों व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को एनआरएलएम के तहत ₹1.50 लाख के डमी चेक वितरित किए।

यह भी पढ़ें -  सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ (चमोली) में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएँग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग बीआरओ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज

अपने संबोधन में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान की शुरुआत उत्तराखंड में 29 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दौरान गुनियाल गांव से की गई थी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 29 मई से 12 जून तक देशभर में 2000 से अधिक वैज्ञानिक दल 700 जिलों में डेढ़ करोड़ किसानों से सीधे संवाद करेंगे। उत्तराखंड में हर जिले में प्रतिदिन 3 टीमें काम करेंगी, जो रोज़ाना लगभग 600 किसानों से संपर्क करेंगी। मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं से निकलकर सीधे खेतों तक जाकर किसानों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी देंगे। इससे फसल उत्पादन और उत्पादकता में बड़ा बदलाव आएगा। कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र का भ्रमण करें, किसानों के साथ समन्वय बनाएं और उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार योजनाएं लागू कर रही है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, अपर कृषि निदेशक परमाराम, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल, सीडीओ टिहरी करुणा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, मंडल महामंत्री सुनील सेमवाल, मुन्ना पंवार, राजेश सजवाण, समीर पंवार, जयप्रकाश सहित स्थानीय लोग एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने दिए सचिव एसएन पांडेय को पौड़ी में कैम्प करने के निर्देश,वन्य जीवों के खतरे से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page