विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने प्रगति ग्राम संगठन स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का किया निरीक्षण।

0
IMG-20250506-WA0059
Spread the love

यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल 6 मई 2025।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने यमकेश्वर ब्लॉक के कुनाऊँ ग्राम में स्थित प्रगति ग्राम संगठन स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्टालों का निरीक्षण किया। इन स्टालों में स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित शुद्ध शहद, विभिन्न प्रकार के मसाले, जैविक उत्पाद, जूट बैग्स तथा अन्य घरेलू उपयोगी सामग्री प्रदर्शित की गई थी।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती खण्डूडी ने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “सच्चे मायनों में महिला सशक्तीकरण तब ही संभव है जब महिलाएं स्वयं के लिए प्रतिदिन तीन से चार घंटे निकालें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हैं, बल्कि समाज में उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें -  एफआरआई में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन स्वयं सहायता समूहों को बाजार में उचित दुकानें उपलब्ध करवाई जाएँ, जिससे उनके उत्पादों को स्थायी विपणन मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि “महिलाओं की मेहनत का उन्हें उचित मूल्य मिले, इसके लिए स्थायी और नियमित बिक्री चैनल आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई निर्णायक कार्रवाई पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने छात्र-छात्राओं संग मनाया जश्न,

इसके साथ ही उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता और स्वाद के मानकीकरण (Standardization) पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि “अगर एक बार कोई ग्राहक किसी उत्पाद का स्वाद पसंद करता है, तो वह उसे दोबारा भी खरीदेगा इसके लिए उत्पादों की गुणवत्ता का उच्च स्तर बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने यह भी सुझाव दिया कि डिजिटल युग में समूहों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री शुरू करनी चाहिए। इससे उनके उत्पादों को राज्य एवं देशभर में एक नया बाजार मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।

उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन उनके साथ हैं, बस आवश्यकता है उनके आत्मबल की और अपने हुनर को पहचानने की।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक चंद्रमोहन सिंह नेगी, दर्शनी नेगी, संतोष असवाल जी, सोनम रावत, राखी असवाल, ज्योति कैथे, आशा नेगी, महेंद्र सिंह असवाल, चंद्र पाल सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, राहुल सिंह नेगी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page