कोटद्वार विधानसभा में नमामि गंगे के द्वारा ₹135 करोड़ की लागत से लगेगा एसटीपी प्लांट।

0
IMG-20250307-WA0066
Spread the love

कोटद्वार 7 मार्च 2025 । विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा कोटद्वार के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में ₹135 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नये एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के कार्य की जानकारी संबंधित अधिकारियों ने पार्षदों और जनता से साझा करी। ऋतु खण्डूडी ने बताया कि नई एसटीपी का कार्य जल्द शुरू होने वाला है जिससे हम अपने नदियों को गंदा होने से बचा सकेंगे।

उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि यह नई एस०टी०पी० भारत सरकार की नमामी गंगे योजना के अंतर्गत है जिसे की वो भारत सरकार से कोटद्वार के लिए लाई हैं।इससे न केवल कोटद्वार वासियों को लाभ मिलेगा बल्कि पर्यावरण के दृष्टि से भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस विषय पर और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की राज्य विभाजन के बाद पुराना एसटीपी उत्तर प्रदेश में चला गया और तब से इन 25 वर्षों से कोटद्वार एक एसटीपी की राह देख रहा था जो आज पूरा हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों के संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया समीक्षा बैठक।

ऋतु खण्डूडी ने एस०टी०पी० के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बताया एसटीपी के माध्यम से 9 गंदे नालों पर टैपिंग होगी जिससे जनता को गंदगी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया वर्तमान में नगर में केवल 10% क्षेत्र में ही सीवर नेटवर्क है, इसके आने से शहरी क्षेत्र में एस०टी०पी० के माध्यम से खो नदी में सीधे गिर रहे 09 गंदे नालों से हो रहे प्रदूषण की रोकथाम होगी एवं कोटद्वार में पूर्व निर्मित सिवरेज व्यवस्था को भी इस योजना में जोड़ दिया जाएगा एवं वर्तमान में कोटद्वार नगर के नगर वासियों के सेफ्टीक टैंक से निकलने वाले सेफ्टेज का भी समुचित निस्तारण एवं शोधन संभव हो सकेगा ।

यह भी पढ़ें -  देहरादूून के गढ़ी कैंट सिथत गोर्खाली सुधार सभा में निर्माणाधीन कार्यों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण।

साथ ही ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार में उत्तराखंड नगरीय क्षेत्र विकास अभिकरण द्वारा ₹373 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल आपूर्ति योजना की रूपरेखा विभागीय अधिकारियों की मदद से वार्ड संख्या 4 से 26 के उपस्थित पार्षदों के बीच साझा करी ।

ऋतु खण्डूडी ने बताया कि खो और सुखरो नदी के बीच के इन 23 वार्डों को 20 डीएमए में बांटा गया है, ताकि काम सुचारू और व्यवस्थित तरीके से हो सके। इस परियोजना के तहत पानी की टंकियां , ट्यूबवेल और पानी की नई लाइन बिछाने का कार्य गतिमान है, जिसकी वजह से आम जनता को आवागमन में आ रही दिक्कतों से अधिकारियों को अवगत करवाया और उन पर तुरंत कारवाही करने के निर्देशित दिया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में मौली का किया स्वागत।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा , जतिन सिंह सैनी प्रोजेक्ट मैनेजर एडीपी, मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल ,पार्षद नीरू बाला , पिंकी खंतवाल , राजेंद्र बिष्ट , सोनिया नेगी , पंकज भाटिया , जयदीप नौटियाल , किरन काला, ज्योति , उमेद सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page