भाजपा प्रत्याशी ने दशज्यूला क्षेत्र पहुंचकर मांगा आशीर्वाद।

0
Spread the love


रुदप्रयाग 9 नवंबर 2024। केदारनाथ उप चुनाव की तारीख नजीदक आते ही भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने दशज्यूला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता से विजयी का आशीष मांगा तो दूसरी ओर रुद्रप्रयाग विधायक व विधानसभा संयोजक भरत सिंह चौधरी ने मद्महेश्वर घाटी पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील की। साथ ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  चेशायर होम की प्रबंधन समिति ने टर्मिनल कैंसर रोगियों के लिए एक देखभाल सेवा शुरू करने का लिया निर्णय ।


शनिवार को केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल दशज्यूला क्षेत्र पहुंची। जहां उन्होंने बेंजी कांडई स्थित कार्तिक स्वामी व महड़ गांव स्थित प्राचिन चंडिका शिव शक्ति मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के तलगढ़, कोखंडी, आगर, बेंजी कांडई, क्यूडी मलास, इशाला, जरम्वाड, ढुंग, महड़, थपलगांव, बोरा, जग्गी कांडई सहित कई गांवों का भ्रमण किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जगतोली में मिनी स्टेडियम के लिए एक करोड़ व महड़ मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए २५ लाख की स्वीकृति दी गई है। जबकि बहुप्रतिक्षित कोटखाल-बेंजी कांडई मोटरमार्ग को रुद्रप्रयाग-उडामांडा मार्ग से जोडऩे के लिए मिसिंग लिंक का कार्य भी किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं को गति देने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। दूसरी ओर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मद्महेश्वर घाटी के रांसी, राउंलैक, बुरुआ, गैड़, गडगू, मनसूना तथा पाली फापंज आदि गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। जबकि भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकतात्र कुलदीप रावत ने प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ केदारघाटी के रामपुर, फाटा, बडासू, सीतापुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। जबकि राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कालीमठ के चौमासी, जालतल्ला, जाल मल्ला आदि गांवों का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिपंस सविता भंडारी, शीला रावत, भाजपा नेता कुलदीप नेगी आजाद, पंकज भट्ट, हीरा सिंह नेगी, राजेंद्र नेगी, विजयपाल कठैत, सतवीर जग्गी, दीपक नेगी, प्रधान हेमा कांडपाल, जयवद्र्धन कांडपाल, उमेश कांडपाल, चंद्रवीर, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, मगन नेगी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमल बिष्ट, बिमला बत्र्वाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा करासी, राकेश रावत, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह वासकंडी, प्रधान अमित प्रदाली, पूर्व प्रधान आशा कांडपाल, चंडी सेमवाल समेत युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page