विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने NeVA परियोजना पर कहा कि ये “उत्तराखंड विधानसभा के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम…

0
Spread the love


18 अगस्त 2024 देहरादून।

संसदीय कार्य मन्त्रालय भारत सरकार (MoPA) एवं उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में उत्तराखण्ड विधानसभा देहरादून और गैरसैन में National E-Vidhan Application project (NeVA) का कार्य गतिमान है।
नेवा परियोजना के अधिष्ठापन के उपरांत उत्तराखंड विधानसभा देश की कुछ चुनिंदा विधानसभा में शुमार हो जाएगी जो कि पूर्णतः पेपरलेस होगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने NeVA परियोजना पर कहा कि ये “उत्तराखंड विधानसभा के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे यह सुनिश्चित होगा कि विधानसभा की कार्यक्षमता में वृद्धि हो तथा हम जनता को बेहतर सेवाएँ प्रदान कर सकें”।

यह भी पढ़ें -  नेहा जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BJYM ने ब्रुसेल्स में इंडिया-नाटो पब्लिक पॉलिसी डायलॉग में लिया भाग।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधान भवन देहरादून में NeVA प्रोजेक्ट के अफसरों की बैठक ली और कार्य के प्रगति की जानकारी ली। बैठक के उपरांत ऋतु खण्डूडी ने बताया कि यह कार्य दो चरण में किया जा रहा है। पहले देहरादून विधानसभा में प्रोजेक्ट के अनुसार आई०टी०, कम्प्यूटर एवं सहवर्ती उपकरणों व तकनीकी मैनपावर, सिविल, इलैक्ट्रीकल आदि कार्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  सुबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज नई दिल्ली में "इंडिया टुडे ग्रुप" द्वारा आयोजित "किसान तक" समिट में "देवभूमि की दिव्य खेती" विषय पर आधारित परिचर्चा में किया प्रतिभाग।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने सम्बंधित अधिकारियों को तय सीमा के अनुसार कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि नेवा परियोजना का क्रियान्वयन केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार हो रहा है। द्वितीय चरण में भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा को ई-विधानसभा बनाया जायेगा।

ऋतु खण्डूडी भूषण को अधिकारियों ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं, जैसे कि डिजिटल संसाधनों का एकीकरण, डिजिटाइज़ेशन, डेटा सुरक्षा, और उपयोगकर्ता प्रशिक्षण पर अद्यतन जानकारी प्रदान की। बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके।

यह भी पढ़ें -  निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, इतनी तारीख से होगे निकाय चुनाव।

बैठक में समिति के सदस्य विधायक मो० शहजाद, उमेश शर्मा (काऊ), विरेन्द्र कुमार जाती, अपर सचिव आई०टी० आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव वित्त अरुणेन्द्र चोहान, संयुक्त निदेशक आई०टी०डी०ए० रामा उनियाल, एन०आई०सी० तकनीकी सहलाकर मनीषा वालिया, विशेष कार्यधिकारी अशोक शाह, विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पन्त, अनु सचिव संजय रावत आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page