27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट : पूल ए में बीपीसीएल ने जीते दो मैच, एमआरपीएल और आईओसीएल भी रहे विजयी।

0
Spread the love

‘ “पहला सेमी फाइनल बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल और दूसरा ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला जायेगा”

“कैलाश अग्रवाल, दीपक कुमार, सुकेश और बलदेव सिंह रहे मैन आफ द मैच’।

देहरादून 1 मार्च 2024।, दून के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मैच खेले गये | पूल ए का पहला मैच बीपीसीएल और ईआईएल के बीच खेला गया जिसमें बीपीसीएल ने 25 -20 से विजयी रही, इस मैच के मैन आफ द मैच ईआईएल के कैलाश अग्रवाल रहे।

इसी पूल के दूसरे मैच फिर बीपीसीएल का मुकाबला आईओसी के साथ हुआ जिसमें बीपीसीएल ने 15 प्वाइंट से आईओसी शिकस्त दी, वहीं पूरे मैच के दौराना बीपीसीएल के खिलाड़ी प्रतिद्वन्दी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रही, आईओसी के दीपक कुमार मैन आफ द मैच घोषित
किये गये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड़ की लोक संस्कृति व लोक परम्पराओं का जीवन्त दर्शन है देव डोलियां : ऋतु खण्डूडी भूषण।

वहीं पूल बी में भी दो मैच खेले गये जिसमें पहले मैच एमआरपीएल बनाम सीपीसीएल और आईओसीएल बनाम ईआईएल के बीच खेला गया, जिसमें एमआरपीएल ने 16 प्वाइंट तथा आईओसीएल ने 6 प्वाइंट के साथ विजयी प्राप्त की, इस दौरान एमआरपीएल के खिलाड़ियों पूरे मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखी, इस पूल के मैच में एमआरपीएल सुकेश और ईआईएल के बलदेव सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया |

इससे पहले 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी लीग के दूसरे दिन के मैचों का शुभारंभ करते हुये पूर्व अन्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं एशियन गोल्ड मेडिलिस्ट जगदीप सिंह ने कहा कि हम में से कई लोग जो कबड्डी के खेल को देखते आये हैं और उन्होंने पिछले सालों से इसके स्वरुप बदलते हुये भी देखा है और जो आज प्रो कबड्डी के रूप में हमारे सामने है, उन्होंने कहा कि वैसे तो भारत में प्रो कबड्डी का पहला सीजन 26 जुलाई से 31 अगस्त 2014 तक था।

देहरादून
    जगदीप सिंह ने कहा कि वर्ष  1990 में बीजिंग में हुये एशियन गेम्स में कबड्डी को शामिल किया गया था और  नेशनल लेवल तक अपना डंका बजाने वाले इस खेल कबड्डी ने विश्व-स्तर पर यहीं  से  अपनी पहचान बनानी शुरू की | उन्होंने कहा कि अब देश में प्रो कबड्डी में आने वाले खिलाड़ियों को तराशने का काम भी किया जा रहा, ताकि भविष्य अच्छे खिलाड़ी इस क्षेत्र में अपनी घमक जमा सके | इससे पहले टूर्नामेंट में आईओसीएल की  पूर्व अन्तराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रश्मि चक्रवर्ती ने खिलाड़ियों का परिचय लिया | टूर्नामेंट का सफल संचालन तकनीकी निदेशक मनोज नेगी, चीफ रैफरी एल एन एस राना, किशन डोभाल, सतीश बलूनी, दिनेश कैंतुरा, मनीष राठी ने किया | शनिवार को पहला सेमी फाइनल बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल और दूसरा ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला जायेगा।




    

इस अवसर पर  पूर्व अन्तराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रश्मि चक्रवर्ती,  आयोजन सचिव जगदीप सिंह, पूर्व अन्तराष्ट्रीय बाॕस्केट वाल खिलाड़ी सुरेश रनौत, फुटबालर इसरार अहमद  अन्तर्राष्ट्रीय वाॕलीवाल खिलाड़ी अवनीश यादव, विक्रम बिष्ट,  मातबर सिंह असवाल, एल मोहन लखेड़ा, देवेन्द्र बिष्ट, अर्चना बिष्ट आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page