दौड़ने लगी देश की सबसे छोटी ट्रेन, लोग देखने को उत्साहित सेल्फी ले, कर रहे हैं फोटो शेयर..
14 किलोमीटर वाली रेल लाइन पर फिर से दौड़ने लगी देश की सबसे छोटी ट्रेन l जी हां हम बात कर रहे हैं जालौन मैं चलने वाली देश की सबसे छोटी ट्रेन की..
उत्तर प्रदेश जालौन के कोंच में कोंच से एट रेलवे स्टेशन तक संचालित होने वाली देश की सबसे छोटी 14 किलोमीटर वाली रेल लाइन पर आज से फिर से एक बार रेलगाड़ी दौड़ने लगी है जिससे लोगों में भारी खुशी देखने को मिली है और लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी लेकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।
आपको बता दें पिछले डेढ़ साल से इस कोंच-एट शटल ट्रेन का संचालन रेलवे द्वारा कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था जिससे कोंच नगर वासियों एवं क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कोंच का रेलवे स्टेशन भी वीरान पड़ा था लेकिन क्षेत्रीय सांसद एंव केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के अथक प्रयासों से आज 23 अगस्त से रेलवे द्वारा इस छोटी रेल रेलगाड़ी का संचालन फिर से शुरू किया गया है जिससे नगर वासियों एवं यात्रियों में भारी खुशी देखने को मिली कोंच नगरवासी इस ट्रेन को अपनी आन बान शान के रूप में देखते हैं वही पहले इस ट्रेन का किराया 10 रुपये हुआ करता था लेकिन अब किराए में तीन गुना बढ़ोत्तरी करते हुए 30 रुपये कर दिया गया है।