पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 4200 करोड़ की सौगात, आपदा से निपटने के लिए 4हजार करोड़ देने का वादा

0
Spread the love

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 4200 करोड़ की सौगात

पिथौरागढ़/ उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदी कैलाश, पार्वती कुंड, जागेश्वर धाम के दर्शनों के बाद पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहाड़ी टोपी पहनाकर और नारायण आश्रम की कलाकृति भेंट कर स्वागत किया।

पिथौरागढ़ की स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने व सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम और सड़कों पर मौजूद रहे। स्टेडियम में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उत्तराखंड के पहाड़ों से गहरा लगाव है ।

पीएम मोदी को सुनने पहुंचे हजारों लोग


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में 4200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इसके बाद जनसभा के जरिये मोदी ने कई वादे किए और कई दावे भी किए। पीएम ने उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की ओर से बहुत सारे काम करने का दावा किया और योजनाएं भी गिनाईं। पीएम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर उनकी सरकार का विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उत्तराखंड में सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के विजय कॉलोनी वार्ड में ₹56 लाख से अधिक की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण ।


पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना निशाना साधा और पलायन के लिए भी जिम्मेदारी ठहराया। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों की गलत नीतियों की वजह से उत्तराखंड में गांव के गांव खाली हो गए क्योंकि लोगों को सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता था। मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने सभी सुविधाओं में इजाफा किया है और लोग अब धीरे धीरे गांव में वापस आ रहे हैं। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें सीमांत इलाकों का विकास इसलिए नहीं कराती थी कि कहीं दुश्मन ना घुस जाए लेकिन आज भारत डरने वाला नहीं है इसीलिए पहाड़ी इलाकों में सड़क, सुरंग और रेल लाइन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी की ब्रेन सर्जरी सफल।


मोदी ने कहा कि किसानों के हित में भी सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं जिनका फायदा पिथौरागढ़ के किसानों को भी हो रहा है। मोदी ने दावा किया कि अगले 5 साल में उत्तराखंड में 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि आपदा प्रबंधन में तेजी आ सके।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना निशाना साधा और पलायन के लिए भी जिम्मेदारी ठहराया। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों की गलत नीतियों की वजह से उत्तराखंड में गांव के गांव खाली हो गए क्योंकि लोगों को सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता था। मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने सभी सुविधाओं में इजाफा किया है और लोग अब धीरे धीरे गांव में वापस आ रहे हैं। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें सीमांत इलाकों का विकास इसलिए नहीं कराती थी कि कहीं दुश्मन ना घुस जाए लेकिन आज भारत डरने वाला नहीं है इसीलिए पहाड़ी इलाकों में सड़क, सुरंग और रेल लाइन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने नियुक्त किये पौड़ी ओर रानीखेत में कार्यकारी जिलाध्यक्ष

मोदी ने कहा कि किसानों के हित में भी सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं जिनका फायदा पिथौरागढ़ के किसानों को भी हो रहा है। मोदी ने दावा किया कि अगले 5 साल में उत्तराखंड में 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि आपदा प्रबंधन में तेजी आ सके।

बता दें मंच पर सीएम धामी के अलावा पर्यटन मंत्री सतपाल पहाराज, सुबोध उनियाल, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल, अजय भट्ट और गणेश जोशी सहित अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page