उत्तराखंड के इस शहर मैं ब्रिटेन का झंडा फहराने का मामला आया सामने, झंडा फहराने पर केस दर्ज
ब्रिटेन का झंडा फहराने के मामले में खुफिया विभाग की जांच शुरू विदेशी फंडिंग को भी तहकीकात की जा रही l
उधम सिंह नगर जनपद में ब्रिटेन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है ब्रिटेन का झंडा फहराने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग सहित खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया.. पुलिस ने तत्काल पुलभट्टा थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है..
बताया जा रहा है कि पुलभट्टा थाने के बरी गांव में गुरुद्वारे के सामने रहने वाले परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहरा दिया। वहां से गुजरने वालों ने इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बता विरोध किया। सूचना पुलिस को मिलने पर बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच झंडे की वीडियोग्राफी करवाने के बाद उसे कब्जे में ले लिया और परमजीत सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 268, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक परमजीत सिंह के विदेशी लिंक से लेकर फंड ट्रांसफर की जानकारी ली जा रही है। झंडा फहराने के पीछे किसी विदेशी कनेक्शन की संभावनाओं की जांच की जा रही है। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया के खाते भी खंगालने शुरू कर दिए गए हैं।