राजौरी मैं आतंकवादियो से मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मारने के बाद शहीद हुए पौड़ी के सूबेदार राम सिंह
पौड़ी गढ़वाल / जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ में पौड़ी जिले में जन्मे गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार राम सिंह भंडारी शहीद हो गए l जिससे सूचना के बाद जनपद पौड़ी में शोक की लहर छा गई, l
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियो से मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मारने के बाद 48 राष्ट्रीय राइफल्स के सूबेदार राम सिंह भंडारी शहीद हो गए, सेना के 16 गढ़वाल में शामिल हुए सूबेदार राम सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के गांव सलाना के रहने वाले थे जबकि लंबे समय से वे मेरठ ईशापुरम,नजदीक मवाना रोड में परिवार के साथ रह रहे थे जबकि पौने 2 साल से वह राष्ट्रीय राइफल के साथ कार्यरत थे और फरवरी 2022 में वह 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन इससे पहले वे देश के लिए शहीद हो गए l
शहीद की शहादत पर उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक धन सिंह रावत ने भी सोशियल मीडिया में अपनी पोस्ट के जरिये शोक व्यक्त किया है, शहीद के प्रति अब पौड़ी जिले के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सोशियल मीडिया के जरिये शहीद के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।