भारी बारिश से किसानों का हाल हुआ बेहाल।
उत्तरकाशी 12 जुलाई 2023।
प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वही किसानों पर भी यह बारिश आफत बनकर टूटी है।
किसानों की बहुत सारी फलों के बागान और फसल नष्ट हो गए हैं।
इसी क्रम में उत्तरकाशी के ग्राम कलीच के किसान अरविंद चौहान के सेव का बागान भूस्खलन की चपेट में आने से करीब छोटे-बड़े 300 सेव के पौधे नष्ट हो गए।
अरविंद चौहान एक किसान है और उन्होंने बागवानी कर अपने जीवन यापन के लिए कड़ी मेहनत से सेव का बागान लगाया था लेकिन इस आफत की बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। किसान अरविंद चौहान ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।अब देखने वाली बात यह है कि सरकार कब इन किसानों की क्षतिपूर्ति करती है।