बुजर्ग महिला पर अचानक हाथी ने किया हमला,बेस हॉस्पिटल में चल रहा उपचार।
कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र के स्नेह कोटड़ीढांक रेंज में एक बुजर्ग महिला पर अचानक हाथी ने हमला किया..महिला अपनी साथियों के साथ चारापत्ती लेने जंगल गयी थी..अचानक पीछे से आकर हाथी ने अपनी सूंड से महिला को पटक डाला..जिससे महिला झाड़ियों में जा गिरी..जिसके बाद साथी महिलाओं ने हल्ला कर हाथी को भगाया..जिसके बाद साथी महिलाओं में परिजनों को सूचना दी..ओर घायल महिला को परिजनो द्वारा बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लाया गया..जहा घायल महिला का उपचार चल रहा है।
इस दौरान परिजनों ने कहा कि इस समय जंगली जानवरों ने आतंक मचा रहा है..आये दिन किसी न किसी को घायल कर देते है..जिससे आसपास के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।