उत्तराखंड राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि यूरोप महाद्वीप में इस पुलिसकर्मी ने उत्तराखंड नाम किया रोशन l

0
IMG-20210818-WA0261
Spread the love

उत्तराखंड राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धिSDRF के जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने यूरोप महाद्वीप स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस् को किया फतेह की है l ऐसा करने वाले वह उत्तराखण्ड पुलिस के प्रथम पुलिस कर्मी बन गए। जिन्होंने यूरोप महाद्वीप में भी उत्तराखंड का नाम रोशन किया है

यह भी पढ़ें -  महाराणा प्रताप स्टेडियम ,रायपुर में प्रेस क्लब देहरादून द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में राजीव महर्षि,मीडिया प्रभारी एवं मुख्य मीडिया समन्वयक उत्तराखंड कांग्रेस,मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित ।

 यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस 5642 मीटर ऊंची है। माउंट त्रिशूल (7120 मीटर), सतोपंथ, चंद्रभागा-13(6264 मीटर) एवं डीकेडी-2 (5670 मीटर) का भी सफलतापूर्वक आरोहण किया है राजेन्द्र नाथ ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page