आरोपी कैसीनो में ज्यादा पैसे हारने के बाद करने लगा ठगी,पुलिस ने शिमला से किया गिरफ्तार ।

0
Screenshot_20230426_131418_Video Player
Spread the love

कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने कोटद्वार झांसी एक दिव्यांग और उसके भाई को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी करने के आरोपी को हिमाचल से गिरफ्तार किया..इसीक्रम में आज एसएसपी पौड़ी आज कोटद्वार कोतवाली पहुँची.. ओर इसी सम्बन्ध में कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया….उन्होंने बताया कि झंडा चौक निवासी दिव्यम अग्रवाल ने 24 अप्रैल को इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी..मामले का तुरन्त संज्ञान लेते हुए पौड़ी एसएसपी ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी..ओर गठित टीम ने आरोपी अगंद सेखोन को शिमला से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इस दौरान कोटद्वार निवासी दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में शिक्षा प्राप्त कर रहा था.. दिसंबर 2022 में दिल्ली के होटल में उसकी मुलाकात अंगद सेखोन से हुई उसने बताया कि उसका न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में व्यापार है और वह दोनों भाई की नौकरी न्यूजीलैंड में लगा देगा वीजा पासपोर्ट आदि के लिए उसने शिवम से विगत 2 माह में यूपीआई के माध्यम से 6 लाख जमा करवाएं लेकिन अभी तक उन्हें वीजा मनी एक्सचेंज से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिए…

यह भी पढ़ें -  आर्मी पब्लिक स्कूल, काशीपुर में स्वच्छोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एसएसपी पौड़ी श्वेता चोंबे ने बताया कि आरोपी 2019 में गोवा गया था. और गोवा में डेल्टन कैसिनो में काम कर रहा था. सितंबर 2022 में कैसिनो में काफी पैसा हारने के बाद वह दिल्ली आ गया.इस दौरान उसकी मुलाकात दिव्यम अग्रवाल से हुई और दोनों दो-तीन महीने तक साथ रहे दिव्यम को जब उस पर विश्वास हो गया तो उसने उसकी और उसके भाई की न्यूजीलैंड में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगे…ओर कहा कि आरोपी इससे पहले भी उसने रायबरेली के करन नाम के व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर 60 हजार रुपये लिए थे..ओर एक अन्य व्यक्ति मुर्गन निवासी मैसूर से नौकरी का झांसा देकर 74 हजार रुपये ठगे थे..उन्होंने बताया कि आरोपी बोलचाल में काफी चतुर है और अपनी बातों से नौकरी का झांसा देकर लोगों को फसा उनसे पैसा वसूल ना ही उसका पेशा है.. वह कैसिनो खेलने का आदी है कैसीनो खेलने के लिए वह पेशा है…आरोपी के पास से 10 हजार रुपये नगद और विभिन्न देशों की विदेशी मुद्राएं,दो एटीएम कार्ड, 7 कैसिनो कार्ड बरामद हुए हैं..कहा कि आरोपी का आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज प्राचीन सिद्धपीठ वीरभद्र महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान महादेव का किया रुद्राभिषेक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page