लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 19वें वार्षिक कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए), इंडिया रीजन, जोन-3 सम्मेलन का किया उद्धघाटन।

0
IMG-20230223-WA0208
Spread the love

सिक्किम गंगटोक 23 फरवरी 2023।
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में दो दिवसीय राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ (सीपीए)भारत जोन-III सम्मेलन का आगाज हो गया है। जिसका उद्घाटन लोक सभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ, भारत क्षेत्र के चेयरमैन ओम बिड़ला ने किया।
दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तर-पूर्वी राज्यों (आसाम, मेद्यालय, मिजोरम, नागालैंड़, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश) विधान सभाओं के आलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड़, तेलंगाना तथा राजस्थान विधान सभाओं के पीठासीन अधिकारी भी भाग ले रहे है ।

सम्मेलन में भाग लेने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण बुधवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंची जहां सिक्किम विधानसभा भवन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -  ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने की ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

सिक्किम विधानसभा भवन पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष सहित कैबिनेट मंत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का स्वागत किया।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए सिक्किम को सम्मेलन की मेजबानी करने पर बधाई दी।

उन्होंने सिक्किम के प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा की सिक्क्म भारत के सपनो को पूरा करना चाहता है सिक्किम ने जैविक खेती,पर्यावरण, पर्यटन काफी प्रगति की है।

यह भी पढ़ें -  खटीमा में आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

उन्होंने कहा की सीपीए भारत जोन III के सम्मेलन में अलग अलग विषयों पर चर्चा और संवाद किया जाता है ताकि लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश के लोकतंत्र को मज़बूत और सशक्त कर सके। शासन और प्रशासन के बीच पारदर्शिता ,जनता के प्रति जवाबदेयी और सम्मेलन में चर्चा संवाद से जो निष्कर्ष निकले उससे सारे समाज की सामाजिक और आर्थिक दिशा बदले।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के अनुरूप कार्य करने को कहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण, ने कोटद्वार स्थित गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन (GMOU) लिमिटेड के सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।

दो दिवसीय सम्मेलन में निम्नलिखित तीन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी।
(I) जनता/ नागरिकों के लिए संसद और विधान सभा को अधिक सुलभ बनाना।
(II) नशीली दवाओं का दुरूपयोग और आगे का मार्ग।
(III) साईबर क्राईम (साईबर बुलिंग) पर
चर्चा की जायेगी।

सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, सिक्किम के मुख्य मंत्री प्रेम सिंह तमांग,सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार, अरुणाचल के विधानसभा अध्यक्ष पासंग सोना सहित सभी पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page