108 आपातकालीन सेवा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौके पर ही मृत्यु

सड़क दुर्घटना में 108 सेवा के चालक की मौत, देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास हुआ हादसा
पौड़ी- देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास अचानक 108 आपातकाली सेवा वाहन अनियंत्रित हो खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दूसरे युवक को मामूली चोट आई।

108 आपातकालीन सेवा वाहन नंबर UK07GA2550, देहरादून से फिटनेस कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी वापस लौट रही थी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र जमन सिंह निवासी कोल ,बंगेरली, थलीसैंण जिला पौड़ी के रूप में हुई है। जबकि दूसरा युवक वीरेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह को हल्की चोट आई।

घटना की सूचना पर थाना देवप्रयाग पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित किया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम में एएसआई विजय चौधरी कांस्टेबल विक्रम तथा होमगार्ड जितेंद्र शामिल रहे तो वहीं जिला चिकित्सालय में पहुंची पुलिस टीम में एसआई पूनम शाह, कांस्टेबल संजीव राठी तथा गोपाल ने बताया कि मृतक के पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।