10 महिलाओं को नवाजा जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान से।लिस्ट देखें ।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 30 अक्टूबर| इस वर्ष माँ नंदा देवी वीरता सम्मान पर्वतीय क्षेत्र की अंजान, अचिन्ही परंतु वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जा रहा है| जिनके नाम की घोषणा आज चयन समिति की अध्यक्ष एवं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की।

 नंदा देवी वीरता सम्मान वितरण समारोह का अयोजन 1 नवम्बर को  विधान सभा के प्रकाश पंत भवन सभागार में होगा| विधान सभा अध्यक्ष ने बताया की इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला  समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा है| जिसमें प्रदेश के विभिन्न जगहों से 10 महिलाओं को चयनित किया गया है।

इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान
पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टमटा, धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की
तारा टाकुली, तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल

यह भी पढ़ें -  भराड़ीसैंण गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण की पहल पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधायकों को रक्षा सूत्र बांधे

चयन समिति
अध्यक्ष -ऋतु खंडूरी भूषण, अध्यक्ष विधान सभा
सदस्य- तरुण विजय, पूर्व सांसद अध्यक्ष श्री नंदा देवी राज जात पूर्व पीठिका समिति
सदस्य – गणेश सिंह मार्तोलिया, IPS अध्यक्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
सदस्य – डॉ० सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विश्व विद्यालय
सदस्य – रणवीर सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी (सीबीएसई). देहरादून,
सदस्य – मीनाक्षी जैन ,उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page