सतपाल महाराज के प्रयासों से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने उत्तराखंड को 133 करोड़ 66 लाख का बजट किया मंजूर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने उत्तराखंड की 450 किमी लम्बी 16 सड़कों के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण लिए 133 करोड़ 66 लाख का बजट मंजूर कर दिया है।
लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी कर बताया कि उन्होंने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर राज्य की कई सड़कों के संबंध में प्रस्तावों पर चर्चा की थी। जिसके बाद अब सड़कों के लिए बजट मंजूर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र ने पौड़ी जिले में जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग, धुमाकोट पिपली मोटर मार्ग, मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोखरा-सतपुली-बाणघाट-घंडियाल-कांसखेत, पौड़ी राज्य मार्ग, मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोख-सतपुली-पौडी राज्य मार्ग, पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल राज्य मार्ग, नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग, पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग, बागवान-जामणीखाल माटरमार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के साथ ही क्रैश बैरियर, बोर्ड आदि के लिए कुल 133 करोड़ 66 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार जताया है।