विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी खजानदास ने की मतदान की अपील।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 9 फरवरी 2022। बीजेपी के राजपुर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी खजान दास ने रेसकोर्स, इन्दिरा मार्केट, इन्दरेश नगर, इन्दिरा कालोनी आदि अनेक क्षेत्रों में घर-घर जन सम्पर्क कर लोगो से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

दास ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती हैं चाहे बस्तियों को हक दिलाने का कार्य हो बस्तियों में नाली, सड़क, गलियों, स्ट्रीट लाइटो का कार्य हो अथवा स्वच्छ पेयजल का भाजपा ने हर गली मौहल्ले में तमाम जन सुविधाओ घर-घर तक पहुचाने का कार्य भाजपा ने किया है।

दास ने मतदाताओ से अपील की कि वे किसी के झाँसे में न आवे ओर मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भाजपा बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास को आधार मानकर कार्य करती है तथा राष्ट्र के विकास एवं गरीब के विकास पर विश्वास करती है जबकि कुछ लोग केवल व्यक्तिगत विकास एवं परिवारवाद से उपर उठ कर नही देखते।
इस अवसर पर सुनील उनियाल गामा मेयर, पार्षद रवि शंकर बिट्टू, शिकडी प्रधान सहित भाजपा के कई पद्दाधिकारी उपस्थित रहे।