प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे बीरोंखाल 22 लोगों ने कांग्रेश पार्टी की ली सदस्यता

0
IMG_20210910_201155
Spread the love

संवाददाता – यशवंत बिष्ट

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केसर सिंह नेगी आज बीरोंखाल पहुंचे जहां पर उनका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ढ़ोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया, केसर सिंह नेगी लोगों का अभिवादन करते हुए बीरोंखाल बिकास खण्ड के बाजारों मे जनसंपर्क किया l

यह भी पढ़ें -  टिहरी झील में ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप-2025’ व ‘चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025’ का भव्य समापन — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे समापन समारोह में

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केसर सिंह नेगी बीरोंखाल रैली मैं भी पहुंचे जहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 चुनाव अब नजदीक आ गए हैं हम सब कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के हित में काम करने की जरूरत है l बीरोंखाल जनसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष केसर सिंह नेगी की उपस्थिति में 22 लोगों ने कांग्रेश पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l जनसभा में कांग्रेस कमेटी बीरोंखाल के अध्यक्ष ख्यात सिंह , संरक्षक डॉ जयदेव नेगी, प्रवक्ता देशबन्धु बिष्ट व न्याय पंचायत अध्यक्ष महिपाल सजवाण ,सरत सिंह , हरेंद्र सिंह ,नन्द किशोर नौटियाल, बिशम्बर सिंह ,अर्जुन सिंह ,राजीराम , जोगेन्द्र सिंह ,चन्दन सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें l

यह भी पढ़ें -  सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ (चमोली) में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएँग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग बीआरओ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page