उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ त्रिवार्षिक अधिवेशन में आंनद पाल अध्यक्ष पद से सम्मानित किए गए !

आज दिनांक 25 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ विकास क्षेत्र किरतपुर का त्रिवार्षिक अधिवेशन पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कंपोजिट विद्यालय शाहपुर सुक्खा में संपन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री आनंद पाल तथा महामंत्री पद पर श्री अरूण कुमार का निर्विरोध रूप से चयन हुआ..

इसके साथ ही ब्लॉक कार्यकारिणी का भी चयन हुआ जिसमे कोषाध्यक्ष के रूप में श्री अजयपाल का उपाध्यक्ष पद पर श्री सत्यप्रकाश, श्री संजीव कुमार, श्री शाहबाज आलम, श्री कुमार सौरभ तथा श्रीमती नादरा अज़ीज़ का तथा संयुक्त मंत्री पद पर श्री राजेंद्र सिंह, श्री प्रमोद कुमार तथा श्रीमती अनिता रानी का चयन किया गया। समस्त चुनाव कार्यक्रम बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्री ताज़वीर जी पर्यवेक्षक तथा श्री परमेंद्र रायसान जी चुनाव अधिकारी के कुशल संचालन में संपन्न हुआ.