महिलाओं को शक्ति देना मेरी प्राथमिकता- अनुकीर्ति गुसाईं
कोटद्वार / लैंसडाउन – अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अनुकृति गुसाईं रावत पहुंची अपने गाँव।
अनुकीर्ति ने गाँव पहुँचते ही मधुगंगेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लेने के पश्च्यात नन्दी देव के कान में अपनी प्रार्थना बोली।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गाँव की महिलाओं ने अनुकृति का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए अनुकृति ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा मजबूती की जरूरत महिलाओं को हैं।
कार्यक्रम में अनुकृति ने अपनी बात को रखते हुए गढ़वाली गाना ( घुघुती मेरी मातकी ) गाते हुवे सभी लोगों का मन मोह लिया। अनुकृति ने मंदिर परिसर के लिए बीस स्ट्रीट लाइटें देने का भी वादा करते हुए, विपिन गेहलोत को कहा कि जल्द से जल्द मंदिर परिसर में लाईट की व्यवस्था करें।
ताकि मंदिर में रात को होने वाले कार्यक्रमों में भी कोई दिक्कत न आये।
कार्यक्रम के इस मौके पर तुषित रावत,
विपिन गेहलोत, सुरेंद्र सिंह गुसाईं, शांति देवी, सरोजनी देवी, नेहा, पुष्पा, नीलम, रेखा, नीलिमा, सरोज आदि उपस्थित रहे