महिला फुटबॉल मैच में रोमांचक मुकाबला

0
Screenshot_20250207_150424_WhatsApp
Spread the love

हल्द्वानी/उत्तराखंड

हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गोलापार में 38 वे राष्ट्रीय खेलों के तहत महिला फुटबॉल में हरियाणा ने रोमांचक मुकाबले में उड़ीसा को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। हरियाणा ने इस मैच को जीत कर इतिहास रच दिया, क्योंकि हरियाणा की टीम पहली बार राष्ट्रीय खेलों के फुटबाल मुकाबले में फाइनल तक पहुंची थी, जबकि उड़ीसा की टीम 37वें राष्ट्रीय खेलों की चैंपियन टीम थी,निर्धारित समय तक दोनों टीमें बगैर गोल के बराबरी पर रही, अतिरिक्त समय पर भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें हरियाणा ने चार और उड़ीसा दो गोल किये, हरियाणा की गोलकीपर ने दो शानदार बचाव कर अपनी टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें -  दून यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग ।


स्वर्ण पदक जीतने के बाद हरियाणा टीम के कोच और खिलाड़ी भावुक नजर आए और उन्होंने मैदान पर जमकर जश्न मनाया, उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत आज रंग ले आई है, जब उन्होंने अपने प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता है, सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की मेजबानी से काफी खुश नजर आए और उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्व . बिमला बहुगुणा के शास्त्री नगर स्थित आवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page