कोरोना के बाद स्कूल ने की अनोखी पहल ।
संवाददाता धर्मराज कुमार ।
हरिद्वार 21 दिसंबर 2022।
कोरोना के बाद पिछले 3 वर्ष से शिक्षा संस्थान में बच्चों को प्राप्त शिक्षा ना मिलने के कारण उनका शैक्षिक विकास कहीं ना कहीं रुक गया था ।ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चे मोबाइल के आदी हो गए थे लेकिन ज्वालापुर स्थित विद्या विहार एकेडमी के शिक्षकों ने 16 दिन विशेष शिक्षा की कार्यशाला आयोजित की जिसमे शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा परिचायक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य शोभना पालीवाल और प्रबन्ध निदेशक विजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष विद्या विहार एकेडमी में शरद महोत्सव 15 दिन संचालित रहता है। जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों से स्कूली बच्चों को अवगत कराया जाता है।
अध्यापक ही स्कूली बच्चों को चरित्रवान बनाते हैं। विद्या विहार एकेडमी प्रधानाचार्य शोभना पालीवाल एवं प्रबंध निदेशक बिजेंद्र पालीवाल ने दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए थे ऑन लाईन पढाई से ही संतोष रहा पड़ रहा था शिक्षा के अवसर सभी को समान रूप से प्राप्त होने चाहिए।
गुरू शिष्य परंपरा अनादि काल से भारत में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अंधियारे को दूर करती है। आज के कर्णधार देश की तरक्की में शिक्षा प्राप्त कर योगदान करेंगे।
बाइट शोभना पालीवाल प्रिंसिपल
बाइट विजेंद्र पालीवाल प्रबन्ध निदेशक स्कूल
बाइट स्वाति सैनी टीचर