महाराज ने किया तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021 का समापन।

0
IMG-20211128-WA0022
Spread the love

देहरादून28 नवंबर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को पवेलियन ग्राउंड मैं चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप-2021 का समापन किया।

उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा पवेलियन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप-2021 का रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि समापन किया।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण आज सड़क मार्ग से भराड़ीसैंण, गैरसैंण जाते हुए मार्ग में जीएमवीएन अतिथि गृह, श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से की भेंट।

उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा 26 नवम्बर से प्रारम्भ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप-2021 के अंतिम दिन रविवार को समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रदेश के सभी जनपदों से आए वॉलीबॉल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सभी खिलाड़ियों और आयोजनकर्ताओं को इसके लिए बधाई देते हैं।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में सैनिक विश्राम गृह के जीर्णोद्धार कार्यों का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण ।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल बेहद आवश्यक है। वॉलीबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी पूरी सक्रियता के साथ खेलता है। निश्चित रूप से इस तरह के खेलों के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य केंद्र में ही दवाई उपलब्ध करवाएं, बाहर की दुकानों पर भेजना बंद करें: ऋतु खण्डूडी भूषण।

समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, सचिव हेम पुजारी, अजय उनियाल, आदित्य चौहान, मनोज भंडारी, सत्येंद्र पंवार, सेवा सिंह, सुभाष साहा, वेद प्रकाश उनियाल, रघुनंदन विकास बहुगुणा, जेएस रमोला, कर्नल देवी प्रसाद उनियाल, विजय गोयल, संजीव डोभाल सहित अनेक वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page