राजधानी देहरादून में लगेगा स्वदेशी रोजगार मेला।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वदेशी जागरण मंच की प्रेरणा से समिति विकास संस्थान के तत्वधान में स्वदेशी रोजगार मेला 2021 का भव्य आयोजन 24 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक प्रस्तावित भाजपा कार्यालय मैदान रिंग रोड रोड 6 नंबर पुलिया सूचना भवन के सामने देहरादून में आयोजित किया जा रहा है ।
स्वदेशी मेले का विधिवत उद्घाटन 25 अक्टूबर को माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा ।स्मृति विकास संस्थान एवं स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित इस मेले में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने एवं रोजगार सृजित करने की दिशा में प्रयासरत है ।
स्वदेशी मेला में स्थानीय एवं पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों के स्टॉल सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कार्य के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा मेले में दैनिक संस्कृति कार्यक्रमों की संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों को मंच एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इसी श्रृंखला में आजादी का
अमृत महोत्सव स्वच्छता नशा मुक्ति स्वरोजगार योग महिला सशक्तिकरण एवं खेलो इंडिया आदि विषयों पर कार्यक्रम किए जाएंगे।