पहाड़ी दरकने का मंजर इतना भयानक कि आज से पहले कभी नहीं देखा
उत्तराखंड ब्रेकिंग — टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राज मार्ग दो दिन के लिए हुआ बन्द , स्वाला के पास पहाड़ी खसकने से मार्ग हुआ बाधित l चम्पावत जिलाधिकारी विनीत तोमर ने 2 दिन राष्ट्रीय मार्ग बंद रहने की की पुष्टि l
चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के पास पहाड़ी दरकने का मंजर इतना भयानक कि आज से पहले कभी नहीं देखा इस तरीके से पूरी पहाड़ी को दरकते हुए, मलबे के नीचे समा गया राष्ट्रीय राजमार्ग जिस कारण राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंस गए, दो दिनों तक मार्ग खोलने की संभावना नही l