अंकित भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए संगठनों के आव्हान पर किया गया बाजार बंद।
कोटद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर आज 2 अक्तूबर को कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा बाजार बंद का आव्हान किया गया.कोटद्वार में भी व्यपारियो द्वारा बाजार बंद रखा गया,लेकिन कुछ व्यापारी दुकान खोलते भी नजर आए. साथ ही बाजार में सरकारी व प्राईवेट संपत्ति को नुकसान न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी शहर में अपनी अजर बनाए रखके हुई है.
इस दौरान व्यापरियों ने कहा कि अंकित हत्या कांड ने प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश की जनता को जगा दिया है.जिन लोगों ने आज दुकाने खोली हुई है इस तरह का कांड किसी की भी बहन बेटी के साथ हो सकता है, ऐसे में सभी को अपना समर्थन देना चाहिए था.ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.कोटद्वार ही नही बल्कि पूरे प्रदेस में अंकित भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लगातार विरोध जारी है.