ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से बाजार पर पड़ रहा असर।
कोटद्वार। करवा चौथ को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ रही.करवा चौथ को लेकर महिलाओं के लिए नई-नई वैरायटियों की साड़ी सहित अन्य सामान से बाजार में दुकानें सजी हैं. करवा चौथ का त्योहार आज मनाया जाएगा.
इस त्योहार पर महिलाएं व्रत रखकर रात को चंद्रमा को अघ्र्य देकर व्रत खोलेंगी. करवा चौथ की तैयारियों को लेकर महिलाएं अपने पतियों के साथ बाजारों में पहुंच रही हैं. बाजार में आकर्षक साड़ी, चूडिय़ां, कंगन सहित अन्य सामान उपलब्ध है.गोखले मार्केट, मालनी मार्केट कोटद्वार में महिलाओं की काफी भीड़ रही.
वही व्यापारी राकेश अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से बाजार काफी मंदा चल रहा है.ऑनलाइन सामान बाजार की अपेक्षा सस्ता पड़ता है, और घर बैठे मिल जाता है.ओर आगे भी बाजार का भविष्य कोई उज्ज्वल नही दिखाई दे रहा है.