उत्तराखंड सरकार अब राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रदेश में करने जा रही भर्तियां ।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210428343,9771609900
देहरादून 7 सितंबर 2022।
उत्तराखंड सरकार अब राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से
प्रदेश में भर्तियां करने जा रही है।
नई भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में 12000 पद अभी रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 7000 पदों में भर्तियां यूके एसएससी के माध्यम से होनी थी लेकिन जिस तरीके से गड़बड़ियां हुई उससे अब इन भर्तियों में थोड़ा व्यवधान हुआ है।