गढ़वाली फिल्म मेरु गांव मचा रही है धूम।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 22 दिसंबर 2022।
निर्देशक अनुज जोशी द्वारा निर्देशित गढ़वाली फिल्म मेरु गांव काफी धूम मचा रही है ।
यह फ़िल्म पिछले 3 हफ्ते से देहरादून के सिल्वर सिटी में चल रही है और फ़िल्म को दर्शकों का अपार स्नेह मिल रहा है ।
साथ ही समाजसेवी, बुद्धिजीवी, लेखक जो भी इस फिल्म को देखा उसका कहना है कि फिल्म उत्तराखंड की सच्चाई को सामने लाने में पूरी तरह खरी उतरी है।
इस फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है साथ ही कलाकारों ने भी बहुत बढ़िया अभिनय किया है ।फिल्म का गीत और संगीत भी काफी मनमोहक है।