12 वर्षों बाद सिगड़ी ग्रोथ सेंटर को मिला पहला प्रेसिडेंट l

उत्तराखंड/कोटद्वार/14May2022
संवाददाता – रोहित कुमार
सिडकुल मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन कोटद्वार प्रक्रिया जो कि 10 मई से चल रही थी आज संपन्न हो गई जिसमें सुरेश कुमार तिवारी को निर्विरोध प्रेसिडेंट चुना गया और 12 साल बाद ग्रोथ सेंटर को पहला अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) मिला l
जी हां हम बात कर रहे हैं कोटद्वार सिगड़ी ग्रोथ सेंटर की जिसे बने हुए लगभग 12 – 13 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक भी ग्रोथ सेंटर पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाया है स्थिति यह है कि सिडकुल द्वारा बेचे गए प्लाटों पर कई प्लाटमालिकों द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जिसे देखते हुए ग्रोथ सेंटर में चल रही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों द्वारा एसोसिएशन का निर्माण किया गया और चुनाव प्रक्रिया के तहत आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया l जिसमें सुरेश कुमार तिवारी को अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुना गया जबकि उपाध्यक्ष सुरेश कुमार ठाकुर, सचिव सचिन अरोड़ा और सह सचिव कपिल कुमार यादव को चुना गया l
अध्यक्ष चुने जाने के बाद सुरेश कुमार तिवारी ने कहा कि ग्रोथ सेंटर की समस्या को देखते हुए एसोसिएशन का निर्माण किया गया है और ग्रोथ सेंटर के अंदर हर उद्योगपति को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसे देखते हुए सभी के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा जिससे ग्रोथ सेंटर का विकास हो और अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके l