‘फिल्म आज एक तारीख है’ का पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया विमोचन।

0
IMG-20220926-WA0207
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 26 सितंबर 2022। आज ,”लक्कीज क्लब प्रोडक्शन” द्वारा निर्मित फिल्म “आज एक तारीख है ” का उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में, मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत , पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, द्वारा प्रमोचन (launch) किया गया।

“आज एक तारीख है” , एक पारिवारिक कॉमेडी शॉर्ट फिल्म है। “आज एक तारीख है” फिल्म की विशेषता यह है कि यह फिल्म उत्तराखंड की पहली सिंगल टेक फिल्म (one shot movie) है।

यह भी पढ़ें -  गुरु पूर्णिमा पर माता और गुरुओं का आशीर्वाद लेते काबीना मंत्री गणेश जोशी, कहा – 'माँ और गुरु ही जीवन के वास्तविक पथप्रदर्शक।

मुख्य भूमिका में रजनी शर्मा, अनुज पंडित, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सय्याद अली, अमित कनटूर, मोहित कुमार भारती, उज्जवल जनजोटा, आयुष सवालिया, अमित बहुखंडी,अर्चना सिंह और राजीव रोहिल्ला ने अपने सशक्त अभिनय से फिल्म को सार्थक किया है। फिल्म की कहानी, पटकथा एवं निर्देशन लक्की सिंह का है जिन्होंने इससे पूर्व “सलाह दूसरों के लिए” नामक शॉर्ट फिल्म से अत्यंत प्रभावित किया है। “आज एक तारीख है” की निर्मात्री लक्ष्मी रामगड़िया हैं। संगीत महितोष मैठाणी द्वारा दिया गया है। कैमरामैन नरेश पासवान हैं। फिल्म के पाश्र्व संगीत(background music) से तुषार ने अत्यंत प्रभावित किया है। फिल्म को लक्की सिंह के यूट्यूब चैनल, Lucky Singh” पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में सेवा करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page