विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, समस्याओं के समाधान का मिला भरोसा।

देहरादून 7 जुलाई 2025।
उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज श्रीनगर (श्रीकोट) में चल रही समस्याओं के संदर्भ में माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण से भेंट हेतु पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में संविदा कर्मियों के समक्ष आ रही विभिन्न व्यावहारिक व प्रशासनिक समस्याओं से माननीय अध्यक्ष को अवगत कराया। श्रमिकों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने तत्काल पेयजल विभाग, उत्तराखण्ड शासन के सचिव से दूरभाष पर वार्ता की और समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
माननीय अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के कर्मठ कर्मचारी किसी भी परिस्थिति में हटाए नहीं जाने चाहिए। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि सभी संविदा कर्मियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसी भी कर्मचारी की सेवा को प्रभावित न किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष का सहयोग एवं संवेदनशील रुख़ के लिए आभार प्रकट किया । प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारी श्री संजय कुमार – प्रांतीय अध्यक्ष, श्री मंगलेश लखेड़ा – प्रांतीय महामंत्री, श्री चन्द्रमोहन खत्री – गढ़वाल मंडल अध्यक्ष, श्री आशीष द्विवेदी – मंडलीय कोषाध्यक्ष, श्री सुरजीत डोबरियाल – प्रांतीय मंत्री, दीपक बड़ोनी – शाखा उपाध्यक्ष, पौड़ी उपस्थित रहे।