कांग्रेस 9 अगस्त से शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 18 जुलाई 2022।
उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस की आगामी कार्यक्रमों की रणनीतियों को लेकर हुई। बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने बताया कि आने वाली 9 अगस्त से 15 अगस्त तक उत्तराखंड कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है।
आपको बता दें कि कांग्रेस के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा की गई थी जिसको लेकर पार्टी मुख्यालय में विचार मंथन भी किया गया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने बताया कि 9 अगस्त यानी अगस्त क्रांति के दिन कांग्रेस ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था लेकिन आजके समय में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो का नारा देते हुए प्रदेश भर में 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने जा रही है ।
गौरतलब है कि ये यात्रा प्रदेश भर के सभी जिलों में होने वाली है जिसमें सभी विधायक और पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे । साथ ही कापड़ी ने ये भी बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को किस तरह से सार्थक बनाया जाए आजकी बैठक में इस पर भी ज़ोर दिया गया है।