प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के बच्चों ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस,प्रकृति की रक्षा करने की ली शपथ।

कोटद्वार। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के बच्चों ने पृथ्वी दिवस मनाया गया.जिसमें बच्चों ने तरह तरह के पोस्टर और चित्रकला बनाकर पर्यावरण और धरती के प्रति अपनी जागरूकता और लगाव को प्रदर्शित किया.जिसके बाद बच्चों ने खाली पड़े प्लॉटों में जाकर कूड़ा-कचरा उठाकर साफ सफाई की। इस दौरान बच्चों ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए लोगों को प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को शुद्ध रखने ओर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के संस्थापक अमित सेमुअल ने बताया कि हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करे.क्योंकि हरा-भरा भविष्य एक समृद्ध भविष्य है.इसको मानने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग पृथ्वी के महत्व को समझे और पर्यावरण को बेहतर बनाने के प्रति जागरूक हो.