स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा को ले गए जबरन उठाकर, किया बलात्कार – यह क्या हो रहा उत्तराखंड में..

स्कूल जा रही छात्रा को उठाकर किया बलात्कार मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड/ रुड़की /लक्सर
लक्सर में दो किशोरों ने स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसे साथ बारी-बारी से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है घर लौटने पर छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो छात्रा की दादी बाबा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l
आपको बता दें लक्सर नगर के एक मोहल्ले की 13 वर्षीय किशोरी के मां-बाप नहीं है किशोरी अपनी दादी के साथ रह रही है वह नगर के ही दूसरे वार्ड में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं की छात्रा है आरोप है कि शिव 12 दिसंबर की सुबह वह स्कूल जा रही थी रास्ते में लक्सर के ही एक गांव के दो किशोर मिले वह किशोरी को जबरन अपने साथ बाइक पर बिठाकर खेतों में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया उन्होंने इसकी वीडियो बनाई और धमकी दी कि किसी से जिक्र करने पर वे वीडियो वायरल कर देंगे इसके बाद वे किशोरी को लक्षत छोड़ गए l
धमकी से डरी किशोरी ने दादी को कुछ नहीं बताया और बाद में उसकी तबीयत खराब हो गई इस दौरान बिजनौर जय किशोरी की बुआ भी उसे देखने लक्सर आई बुआ ने सख्ती से पूछताछ की तो किशोरी ने पूरी घटना की जानकारी दी इसके बाद दादी उसे लेकर लक्सर कोतवाली पहुंची और पुलिस से मिलकर पूरी बात बताई इस पर कोतवाली महिला दरोगा ने किशोरी से अलग बात कर उसके बयान दर्ज किए बयान में किशोरी ने घटना की पुष्टि की है कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर लिया है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा