ब्रांड हयात रीजेंसी ने हयात रीजेंसी देहरादून के साथ उत्तराखंड में किया प्रवेश।

0
Spread the love

पहाड़ियों से घिरी 263 कमरों की यह प्रॉपर्टी उत्तराखंड में हयात का पहला होटल है।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 8 अप्रैल 2022।
शिकागो, हयात होटल कॉरपोरेशन ने आज हयात रीजेंसी देहरादून की ओपनिंग की घोषणा की है 263 कमरों वाला यह होटल उत्तराखंड में हयात का पहला होटल है जो देश में ब्रांड की मौजूदगी को और सशक्त बनाएगा हयात रीजेंसी ब्रांड के तहत उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए होटल का डिजाइन तैयार किया गया है जो छुट्टी मनाने वाले पर्यटकों और कारोबार के सिलसिले में आने वाले आगंतुकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने परखी यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं।
हरकरण सिंह,जनरल मैनेजर, हयात रीजेंसी,देहरादून

तकरीबन 4.25 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हयात रीजेंसी देहरादून भारत के लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य मसूरी की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है। देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक गर्मियों में गर्मी से निजात पाने और सर्दियों में पहाड़ों की ठंडक का लुत्फ उठाने के लिए यहां आते हैं। मालसी जंगलों और हिमालय की पहाड़ियों से घिरा यह होटल हवाई एवं रेल सेवाओं के माध्यम से देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है। आसपास के लोकेशन के साथ साथ अच्छे कनेक्टिविटी होने के कारण यह जश्न मनाने के लिए उपयुक्त स्थान है साथ ही उन यात्रियों के लिए भी बेहतरीन प्रॉपर्टी है जो प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच छुट्टी का आनंद लेना चाहते हैं और रिलैक्स करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने परखी यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं।

इस अवसर पर होटल की ओपनिंग पर बात करते हुए हर करण सिंह जनरल मैनेजर हयात रीजेंसी देहरादून ने कहा कि हमें खुशी है कि हम हयात के सदस्य और मेहमानों का स्वागत हयात रीजेंसी देहरादून में करने जा रहे हैं जो उत्तराखंड में आयात का पहला होटल है। संजय शर्मा वाईस प्रेजिडेंट एवं कंट्री हेड हयात ने कहा हयात रीजेंसी देहरादून ना सिर्फ क्षेत्र के लिए बल्कि अन्य गंतव्य के लिए भी पहला हयात होटल है जहां हमारे मेहमान यात्रा करते हैं और आयात की सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटैलिटी का अनुभव पाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने परखी यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं।

हरकरण सिंह जनरल मैनेजर हयात रीजेंसी देहरादून ने कहा हयात रीजेंसी देहरादून यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जो प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच अपने मेहमानों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। इस होटल में मेहमान जश्न मना सकते हैं छुट्टी का आनंद ले सकते हैं और आराम से रिलैक्स कर सकते हैं।
हरकरण सिंह ने कहा कि अभी करीब 60 से 70 करीब लोगों को रोजगार मिला है और आने वाले समय में बहुत लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page