देवभूमि खेल यात्रा का विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया शुभारंभ !
कोटद्वार। खेल जगत फाउंडेशन, उत्तराखंड और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोटद्वार में देवभूमि खेल चेतना यात्रा का शुभारंभ किया गया.स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने खेल चेतना यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि खेल जगत फाउंडेशन, उत्तराखंड और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में देवभूमि खेल चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर से 25 मई को यात्रा का शुभारंभ किया गया था. यहां से यात्रा चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा होते हुए नैनीताल पहुंची. इसके बाद वापस उधम सिंह नगर जाकर यात्रा संपन्न हुई. वहीं गढ़वाल के विभिन्न जिलों के लिए खेल चेतना यात्रा का शुभारंभ सोमवार को कोटद्वार से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया.
इस मौके पर विधासभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल की गतिविधियों से शारीरिक सहनशीलता बढ़ती है.बच्चा जीत का मूल्य समझता है एवं सामाजिक कौशल एवं टीम वर्क का विकास होता है. ये खेल ही है जो सहयोग एवं समर्पण की भावना सिखाता है.खेलकूद में कोटद्वार क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है.इन खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर उतराखंड का नाम रोशन किया है.