प्राचीन भारतीय पद्धति योग आज पूरे विश्व में पहचान बना चुकी है: प्रेमचंद अग्रवाल।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 17 अप्रैल 2022। बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक ongc में दून योग महोत्सव 2022 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे।

उन्होंने प्रतियोगिता के उत्तीर्ण योग अभियर्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन भारतीय पद्धति योग आज पूरे विश्व में पहचान बना चुकी है। 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा भवन में सादगी से मनाया गया 25वां राज्य स्थापना दिवस।

उत्तराखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है कि ऋषिकेश जहां से वह विधायक भी हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय राजधानी के रूप में जाना जाता है। योग के जनक हम यूं ही नहीं बने इसके लिए योग साधकों का लंबा संघर्ष और अनवरत योग यात्रा का परिणाम है। 

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने योग को हर घर में हर व्यक्ति को अपनाने के लिए कहा। कहा कि इससे हम ना सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूती मिलती है। इससे शरीर में उपजी बीमारियों का अंत भी होता है जिससे हमें उम्र को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने दून योगपीठ देहरादून और एवरेस्ट योग इंस्टिट्यूट लुधियाना को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गढवाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी गणेश गौदियाल ने तल्ला नागपुर क्षेत्र के दो गाँव किमोली और सतेराखाल में की नुक्कड़ सभाऐं ।

इस मौके पर स्वामी जितानंद जी ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सम्मुख विभिन्न योग क्रियायों की प्रस्तुति दी। वही षटकर्म (धोती क्रिया) का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी योग अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें -  ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में की भेंट, उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल की दी शुभकामनाएं।

जबकि आयु वर्ग 6-10, 11-15, 16-20, 21-25 के प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले योग अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व योगाचार्य विपिन जोशी, निदेशक महिला पॉलिटेक्निक हर्ष मणि व्यास, उप प्रधानाचार्य ongc अनुपमा उनियाल, प्रशासनिक अधिकारी रश्मि बत्रा, स्वामी विनायक शर्मा, हरीशंकर जोशी, विजय जुयाल, आर पी तिवारी आदि योगाचार्य, योग अभ्यार उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page