उत्तराखंड में बढ़ा किसानों का गन्ना मूल्य।चुनाव में किसानों को साधने की तैयारी।
देहरादून 29 नवंबर 21।उत्तराखंड में राज्य सरकार ने गन्ने को समर्थन मूल्य 29 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की है ।अब उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य ₹355 प्रति क्विंटल किसानों को मिलेगा।
साथ है गन्ना किसानों को मिलो पर लगने वाले भाड़े में भी कटौती की गई है पहले किसानों को ₹11 प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना भाड़ा लगता था जो आप साडे 9 रुपये 50 पैसे प्रति क्विंटल लगेगा।
उत्तराखंड सरकार के गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के दौरान ये बात कही ।साथ ही मंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा की सरकार बड़े हुए गन्ने का बड़े हुए गन्ने का भुगतान उसी वर्ष में करने की कोशिश करेगी।