सुबोध उनियाल को नरेन्द्र नगर से मिला टिकट तो उनके विरुद्ध चुनाव जरूर लडूंगा :ओम गोपाल रावत।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 9 जनवरी 22।विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर संभावित उम्मीदवार अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं ।बीजेपी नेता ओम गोपाल रावत भी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं ।
ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर सीट से अपनी तैयारी कर रहे हैं। अभी नरेंद्र नगर से वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
गोपाल रावत का साफ करना है कि अगर पार्टी सुबोध उनियाल को टिकट देती है तो वह निश्चित रूप से नरेंद्र नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे ।
उन्होंने साफ कहा उनका बीजेपी से कोई मतभेद नहीं है लेकिन पार्टी अगर उनके जगह सुबोध उनियाल को टिकट देती है तो फिर कार्यकर्ताओं के सम्मान की खातिर उनको चुनाव लड़ना ही पड़ेगा ।