आवारा कुत्तों ने स्कूल जा रही 5 साल की मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला,डॉक्टर ने हायर सेंटर किया रेफर।
उत्तराखंड /पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी नगर में नए बस अड्डे के पास आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है l आज सुबह स्कूल जा रही 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोगो ने कुत्तों के झुंड से बच्ची को छुड़ाया.. लेकिन तब तक आवारा कुत्ते बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर चुके थे. आवारा कुत्तों के चंगुल से बच्ची को छुड़ाकर स्थानीय लोगो ने ही मासूम बच्ची को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया.जहा प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए, डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बता दे कि इससे पहले भी आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने नगर पालिका को दी थी..लेकिन नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया.जिसका खमियाजा आज एक 5 साल की बच्ची को भुगतान पडा.इसी लिए स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर आक्रोश जताया है… पालिका ने अगर समय रहते इस ओर ध्यान दिया होता तो शायद बच्ची की स्थिति आज ऐसी न हुई होती l