स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राज्य स्तरीय उच्चाधिकारियों ने कैंबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से की मुलाकात।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 21 जून 2022।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राज्य स्तरीय उच्चाधिकारियों ने कैंबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की।
इस मौके पर राज्य में एसबीआई द्वारा ग्राहकों को दी जा रही सुविधाओं से मंत्री अग्रवाल रूबरू भी हुए।
विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक महेंद्र दत्त नौटियाल ने अग्रवाल को बताया कि वर्तमान में सभी 13 जनपदों में बैंक की शाखायें हैं। बताया कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, हर्षिल सहित राज्य के दुर्गम, अतिदुर्गम क्षेत्रों में भी एसबीआई की 65 प्रतिशत ब्रांच हैं।
बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के अंतर्गत दुर्गम, अतिदुर्गम क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए हैं। बताया कि राज्य के दोनों कमिश्नरी गढ़वाल और कुमाऊं में उप महाप्रबंधक तैनात है, बेहतर सुविधाओं हेतु सभी जनपदों में क्षेत्रीय प्रबंधक भी समस्याओं के निराकरण के लिए मौजूद हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति प्रदेशभर में बेहतर सुविधा प्रदान करें, इसके लिए आवश्यक कदम उठायें जाएं। कहा कि दुर्गम, अतिदुर्गम क्षेत्रों में ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्राहक सेवा केंद्र खोले जाएं।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों के लिए खोले गए सेवा केंद्र में भलीभांति कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं, इसकी भी मॉनिटरिंग की जाए। कहा कि एसबीआई का कार्य सराहनीय है, राज्य सरकार पूरी तरह से बैंकर्स समिति के साथ है।