कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही समय – सीमा का भी विशेष ध्यान रखा जाए :डॉ आर राजेश कुमार।
देहरादून 5 अप्रैल 2022। सिटी इन्वेस्टमेंटस टू इनोवेट इन्टिग्रेटेड एण्ड सस्टेन’’ (CITIIS) के अंतर्गत देहरादून शहर को चाइल्ड फ्रेंडली सिटी बनाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड/ जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने कार्यदाई संस्था हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के साथ कार्य करने के लिए कार्य योजना मांगी।
जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया करते हुए कार्य प्रारंभ करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही समय – सीमा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही एवं हीला हवाली बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, जीएम तकनीकि जगमोहन चैहान, हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे।