कोटद्वार क्षेत्र से एक माह के भीतर जड़ से खत्म होगी स्मेक-एएसपी कोटद्वार
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. डेढ़ माह के अंदर तीन स्मेकी व पांच अवैध शराब तस्कर पुलिस द्वारा पकड़े गए. क्षेत्र में स्मैक के बढ़ते कारोबार को देखते हुए पुलिस इससे जुड़े हर तस्कर को सलाखों के पीछे भेज रही है.कल भी कोटद्वार पुलिस द्वारा दो स्मेकी को गिफ्तार किया है.दोनों को NDPS एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कोटद्वार एएसपी ने बताया कि पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है.एक माह के अंदर स्मेक को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा.