शहीद सम्मान यात्रा 2.0 : ऋतु खण्डूडी भूषण ने शहीदों की स्मृतियों को संजोने के अभियान की दी शुरुआत।

कोटद्वार, 25 सितंबर 2025।
विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार झंडाचौक से शहीद सम्मान यात्रा 2.0 को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस यात्रा का पावन उद्देश्य उत्तराखंड में निर्माणाधीन सैन्य धाम के लिए प्रत्येक शहीद के घर से मिट्टी एकत्र करना है, ताकि यह धाम हमारे अमर वीर सपूतों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का जीवंत प्रतीक बन सके।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि वीरता, शौर्य और बलिदान की परंपरा हमारी राष्ट्रीय चेतना का अभिन्न हिस्सा है। यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अमर बलिदानियों की स्मृतियों को संजोएँ और आने वाली पीढ़ियों तक उनके आदर्शों को पहुँचाएँ।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार शिवपुर निवासी वीर शहीद गौतम कुमार (48 आर.आर.) के घर पहुँचीं, जिन्होंने 25 दिसंबर 2023 को जम्मू–कश्मीर के पुंछ में मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने शहीद की माता जी से घर के आँगन की मिट्टी एकत्रित की और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा, “हम सबको गर्व है कि हमारे जवान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। जब हमारे सैनिक सीमाओं पर डटे रहते हैं तभी हम सब अपने घरों में सुरक्षित और चैन से रह पाते हैं।” उन्होंने वीर शहीद गौतम कुमार को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड से कर्नल वीरेंद्र भट्ट, कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना, राकेश देवरानी, कुबेर जलाल, गोपाल दत्त जखमोला, राजेंद्र बिष्ट, संजू द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।