वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से कोटक महेंद्रा बैंक के उच्चाधिकारियों ने की मुलाकात।

0
IMG-20230629-WA0034
Spread the love

देहरादून 29 जून 2023 ।
वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से कोटक महेंद्रा बैंक के उच्चाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए बैंक की शाखाओं का विस्तार करने को कहा।

गुरुवार को हुई मुलाकात में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैक राज्य के चहुंमुंखी विकास की धारा से जुड़कर संपूर्ण प्रदेश में विस्तार कर सीएसआर के जरिए सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना के अंतर्गत नौजवान आत्मनिर्भर बने, स्टार्ट अप कर अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराए, इस दिशा में बैंक अग्रसर है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊँ उदय सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम धामी, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

डा. अग्रवाल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैक उद्यमियों व व्यापारियों को ऋण और अग्रिम प्रदान कर देश मे व्यापार को बढ़ावा देने में प्रयासरत है। कहा कि व्यापार की प्रक्रिया सरल व उन्नत बनें, यही बैंकिंग की विशेषता होंनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में वन विभाग के अंतर्गत इको टूरिज्म के संबंध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की हुई बैठक। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश का अधिकतर भूभाग वनाच्छादित होने से प्रदेश में इको टूरिज्म की अत्यधिक सम्भावनाएं हैं।

डा. अग्रवाल ने कहा कि बैंक की 13 ब्रांच उत्तराखंड में हैं, जिनमें गढ़वाल में 7 तथा कुमाऊँ में 6 है। उन्होंने प्रत्येक जिले में शाखा खोलने को कहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन जी से शिष्टाचार भेंट की।

इस मौके पर जोनल हेड मनीष कपूर, एरिया हेड नीरज त्रिपाठी, स्टेट हेड शोभित अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page