कांवड़ यात्रा को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ाई गई सुरक्षा।

0
IMG-20220717-WA0247
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
हरिद्वार 17 जुलाई 2022।
कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी होने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हर की पौड़ी, चंडी देवी मनसा देवी सहित रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर डॉग स्कॉट व बम दस्ता के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  96 वर्षीय जबर सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए ₹7 लाख, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की सराहना।

यह एडवाजरी इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर जारी हुई है। सूत्रों के अनुसार, IB ने कावड़ यात्रा के दौरान कट्टरपंथियों से खतरे का अंदेशा जताया था। हालांकि एसएसपी हरिद्वार का साफ तौर से कहना है कि किसी भी तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें -  स्वच्छोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में राज्य सरकारों से कहा गया है कि कावड़ यात्रा को लेकर किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए जाए।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने राष्ट्रीय राजमार्ग-119 कोटद्वार बाईपास) से प्रभावित क्षेत्रवासियों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, अपर जिलाधिकारी पौड़ी, राजस्व विभाग, संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की एक समन्वय बैठक आयोजित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page