हिन्दू युवा वाहिनी की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न !

रिपोर्टर – रोहित पंवार
अमरोहा। हिन्दू युवा वाहिनी के सभी जिला अध्यक्षो की एक समीक्षा बैठक संगठन कार्यालय अमरोहा में सम्पन हुई जिसमे मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज उपस्थित रहे बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र बलियान प्रदेश संयोजक विश्वेन्द्र प्रदेश संगठन महामंत्री महेन्द्र प्रधान, व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा विनती चौधरी व सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के विस्तार व संगठन की मजबूती पर जोर दिया,,जिला बिजनोर से रोबिन, दानवीर, अवधेश, हंशराम, संजीव, निपेन्दर, हरप्रसाद, अजेंद्र, खड़ग सिंह, विशाल, राजू पंवार, नीरज, विनीत , इत्यादि बड़ी संख्या में सभी साथी उपस्थित रहे.